रोशनी के पर्व दिवाली के अगले ही दिन राजधानी धुएं की चादर में लिपटी नजर आई। मंगलवार सुबह 5:30 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 346 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ (Very Poor) श्रेणी में आता है।
हालांकि इस साल सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद दिल्लीवासियों ने ‘ग्रीन पटाखे’ के साथ दिवाली मनाई, लेकिन आसमान में छाए धुएं और प्रदूषण के बादल यह बता रहे हैं कि हवा अब भी सांस लेने लायक नहीं रही।
सोमवार रात 10 बजे तक दिल्ली के 38 में से 36 मॉनिटरिंग स्टेशन ‘रेड जोन’ में दर्ज किए गए, जिनमें प्रदूषण स्तर ‘बेहद खराब से लेकर गंभीर (Severe)’ तक पहुंच गया।
त्योहार की खुशियों के बीच दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई, जिससे राजधानी के लोगों को खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी जैसी शिकायतें बढ़ने लगी हैं।






