दिल्ली पुलिस ने सराय रोहिल्ला थाना और नॉर्थ जिले की स्पेशल स्टाफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में 40 लाख की लूट के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 शातिर लुटेरे, 1 मुखबिर और 1 साजिशकर्ता शामिल हैं।
21 दिसंबर को सराय रोहिल्ला इलाके में 52 लाख रुपये लेकर जा रहे दो व्यक्तियों से गन प्वाइंट पर 40 लाख रुपये की लूट हुई। आरोपी बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों का सुराग लगाया।
- 6 आरोपी गिरफ्तार, जिनमें मुख्य साजिशकर्ता रानू प्रकाश शर्मा और मुखबिर राजू @ समय सिंह शामिल।
- 40 लाख रुपये में से कुछ रकम बरामद।
- वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद।
- लूट के पैसे से जयपुर में मिठाई की दुकान खोलने की योजना का भी खुलासा
पुलिस की मेहनत और त्वरित कार्रवाई से यह मामला सुलझा और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए। मामले की जांच जारी है।