नई दिल्ली, 2 अक्टूबर 2025।
द्वारका जिले में लोगों के बीच दहशत फैलाने वाले एक कुख्यात झपटमार को पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर देर रात वारदातों को अंजाम देता था और महज कुछ घंटों के भीतर लगातार पांच स्नैचिंग कर इलाके में आतंक मचाया। पुलिस की सक्रियता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई गई और उसे पकड़ने में सफलता हासिल हुई। इस गिरफ्तारी के साथ 17 से अधिक झपटमारी और वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।
मामला 11 सितंबर 2025 से शुरू हुआ जब उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर एक छात्र का मोबाइल झपट लिया गया। सीसीटीवी फुटेज में काली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक नजर आए। जांच में पता चला कि बाइक विजय विहार से चोरी की गई थी। इसके बाद 12 सितंबर की रात आरोपी और उसके साथी फिर सक्रिय हुए। पहले हastsal गांव में एक महिला की चेन झपटी गई, फिर कुछ ही देर में उत्तम नगर वेस्ट और नवादा मेट्रो स्टेशन पर मोबाइल फोन छीने गए।
उत्तम नगर थाने की टीम ने 70 से 80 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपियों का पीछा किया और सुराग पाकर पहाड़गंज इलाके तक पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने 18 सितंबर को रितिक उर्फ गौरव (24 वर्ष) निवासी मुल्तानी धांडा, पहाड़गंज को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक सोने की चेन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके साथ चार और साथी भी वारदातों में शामिल हैं—बादल, मनीष उर्फ मोहन, मानव और हिमांशु—सभी पहाड़गंज थाने के घोषित बदमाश (BCs) हैं।
पुलिस जांच में अब तक यह साफ हो चुका है कि रितिक और उसके गिरोह ने द्वारका समेत रोहिणी, प्रसाद नगर, तिलक नगर, बिंदापुर, रंजीत नगर, शाहदरा, डाबरी और राजौरी गार्डन इलाके में कई स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने कुल 17 मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से सोने की चेन और चोरी की बाइक बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि “यह गिरफ्तारी द्वारका पुलिस की सतर्कता और लगातार निगरानी का परिणाम है। इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।”
लगातार स्नैचिंग कर दहशत फैलाने वाले इस गिरोह की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है।







