दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिला क्राइम ब्रांच ने एक शातिर लुटेरे व ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार कर तीन चोरी के मामलों का खुलासा किया है। आरोपी की पहचान अनवर उर्फ बऊवा के रूप में हुई है, जो भलस्वा डेयरी इलाके का रहने वाला है और पहले भी लूट व आर्म्स एक्ट के तीन मामलों में संलिप्त रहा है।
NS मंडी पुलिस चौकी की टीम 24 मई को आज़ादपुर मंडी के पास गश्त पर थी, जब उन्होंने एक संदिग्ध युवक को बाइक पर भागते देखा। पुलिस की तत्परता से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ, जिसकी पुष्टि ई-एफआईआर के ज़रिए की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य चोरियों की बात कबूली, जिसके बाद उसके पास से एक और चोरी का मोबाइल और चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (DL-6SU-8783) भी बरामद की गई।
अनवर ने पुलिस को बताया कि वह नशे और शराब की लत के चलते अपराध करता था ताकि आसान पैसे कमा सके। फिलहाल पुलिस उसके अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने की जांच कर रही है।
डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट भीष्म सिंह ने बताया कि इलाके में अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।







