
दिल्ली पुलिस की गश्त टीम ने एक खतरनाक अपराधी को धर दबोचा, जो बटन वाले चाकू के साथ वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने उसे तब पकड़ा, जब वह चांदनी चौक के गांधी पार्क इलाके में संदिग्ध हालत में नजर आया और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।
गश्त कर रही कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से बटन एक्टुएटेड चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक कुमार (25) के रूप में हुई, जो पहले भी 34 मामलों में शामिल रह चुका है।
आरोपी पर दिल्ली के विभिन्न जिलों में लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। तीन महीने पहले ही वह जेल से छूटा था और फिर से अपराध की दुनिया में लौट आया। पूछताछ में उसने कबूला कि वह नशे और शराब की लत के चलते वारदात को अंजाम देता था।
पुलिस ने उसके खिलाफ कोतवाली थाने में 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस की इस मुस्तैदी ने एक और खूंखार अपराधी को सड़कों से हटाकर शहर को सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है।