नई दिल्ली, 3 नवम्बर 2025 – पूर्वी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने एनआरआई वरिष्ठ नागरिक महिला से लूट की वारदात को महज कुछ घंटों में सुलझाते हुए दो आदतन स्नैचर — रोहित (26) और मुकुल (24) — को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने के गहने, 135 पाउंड (विदेशी मुद्रा), मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह वारदात 28 अक्टूबर 2025 को पांडव नगर थाना क्षेत्र में हुई थी। यूके से हाल ही में लौटी एक बुजुर्ग महिला जब मैत्री अपार्टमेंट के पास टहल रही थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका हैंडबैग झपट लिया और फरार हो गए। बैग में सोने के गहने, ₹50,000 नकद, 300 पाउंड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। शिकायत दर्ज होने के बाद एफआईआर संख्या 461/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसीपी (ऑप्स) संजय सिंह के पर्यवेक्षण और इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। एसआई विकास, एचसी नरेश, एचसी सनोझ, एचसी हिमांशु, कांस्टेबल राजीव व अन्य पुलिसकर्मियों ने 15 किलोमीटर के क्षेत्र में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी व मैनुअल जांच के बाद दोनों अपराधियों की पहचान रोहित (मंदोली एक्सटेंशन निवासी) और मुकुल (त्रिलोकपुरी निवासी) के रूप में हुई।
गोपनीय सूचना पर दोनों को धर-दबोचा गया। पूछताछ में उन्होंने वारदात कबूल की और उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार दोनों ही आरोपी आदतन स्नैचर हैं, जो पहले भी कई मामलों — डकैती, लूट व चोरी — में शामिल रह चुके हैं।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने आर्थिक तंगी और जल्दी पैसा कमाने के लालच में वारदात को अंजाम दिया। वे जानबूझकर अकेली चल रही महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाते थे। वारदात के बाद वे तुरंत रास्ता बदलकर फरार हो जाते थे और चोरी का सामान स्थानीय रिसीवर को बेचकर पैसा खर्च करते थे।
पुलिस ने उनके पास से एक गोल्ड रिंग, एक गोल्ड नेकलेस, 135 पाउंड विदेशी मुद्रा, महिला का मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।







