
नई दिल्ली, 31 मई 2025:
दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सरकार के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर के साथ संवाद करते हुए सीएम ने कहा, “100 दिन भले ही छोटे हों, लेकिन इनका असर परिवर्तनकारी रहा है। हमने दिशा और दशा दोनों बदली हैं।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के पहले ही कैबिनेट में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) को दिल्ली में लागू कर दिया गया, जिससे लाखों लोगों को ₹10 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को भी वय वंदना योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।
रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने केवल प्रचार किया और शीशमहलों में बैठकर दिल्ली को नजरअंदाज किया, जबकि हमारी सरकार ने जमीन पर ईमानदारी से काम करते हुए दिल्ली को संवारा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी ठोस पहल करते हुए निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए नया बिल पारित किया गया है और सरकारी स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी व भाषा प्रयोगशालाएं शुरू की गई हैं।

यमुना सफाई को लेकर सरकार ने गंभीर रुख अपनाया है। ₹9,000 करोड़ के बजट से सीवरेज सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है, 40 नए डीएसटीपी बनाए जा रहे हैं और कचरे के पहाड़ हटाने की दिशा में भी बायोमाइनिंग के जरिए ठोस कार्रवाई हो रही है। झुग्गियों को तोड़ने की अफवाहों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी को बेघर नहीं किया जाएगा, बल्कि ₹700 करोड़ की लागत से झुग्गी कॉलोनियों का विकास किया जाएगा।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत ₹2,500 की मासिक सहायता और 500 पालना केंद्रों की घोषणा की गई है। दिल्ली को हरित राजधानी बनाने के लिए EV नीति के तहत 460 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं और साल के अंत तक 2,000 और बसें सड़क पर होंगी।
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि यह 100 दिन की नहीं, बल्कि 24×7 काम करने वाली सरकार की शुरुआत है। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है—विकसित दिल्ली का निर्माण।