
लक्ष्मीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभय वर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस घोषणा के बाद अभय वर्मा ने पार्टी नेतृत्व और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उनकी पिछले पांच वर्षों की निष्कलंक और समर्पित सेवा का परिणाम है।
अभय वर्मा ने कहा, “मैंने लक्ष्मीनगर को हमेशा अपने परिवार की तरह माना और पूरी निष्ठा से काम किया। जनता के सहयोग, समर्थन और प्यार ने ही मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है।”
भाजपा द्वारा टिकट की घोषणा के बाद अभय वर्मा के आवास पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं का तांता लग गया। बड़ी संख्या में आए लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
अभय वर्मा ने सभी क्षेत्रवासियों और समर्थकों से मिलने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम गुरु अंगद नगर एक्सटेंशन स्थित सनातन धर्म मंदिर में सुबह 10:30 बजे होगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों को इस अवसर पर उपस्थित होने का आमंत्रण दिया है।
अभय वर्मा का कहना है कि वह जनता की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इस बार भी उनका उद्देश्य क्षेत्र के विकास और जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देना होगा।
लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार भाजपा का टिकट मिलने पर उनके समर्थकों में खासा उत्साह है। अब यह देखना होगा कि अभय वर्मा इस बार भी क्षेत्र की जनता का विश्वास जीतने में कितने सफल होते हैं।