शाहदरा पुलिस की स्पेशल टीम (AATS) ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात ऑटो चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 4 चोरी के वाहन बरामद किए।
12 दिसंबर 2024 को शाहदरा के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में सेंट्रल पार्क के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया। आरोपी अमन (24), निवासी गोकलपुरी, और त्रिशिवम उर्फ जुगनू उर्फ शिवा (23), निवासी अशोक नगर, को बिना नंबर प्लेट की काली मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। यह वाहन जीटीबी एन्क्लेव थाने में दर्ज E-FIR 023232/24 के तहत चोरी का पाया गया।
पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने तीन और चोरी के वाहन – दो हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक होंडा एक्टिवा – के बारे में जानकारी दी, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया। कुल चार वाहन अब तक बरामद किए जा चुके हैं।
चार चोरी के मामलों को सुलझाते हुए पुलिस ने आगे की जांच जारी रखी है।
डीसीपी शाहदरा, प्रशांत गौतम ने कहा, “शाहदरा पुलिस अपराध पर लगाम लगाने और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”