
दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी बर्गलरी सेल ने एक शातिर चोर अशरफ अली को गिरफ्तार कर चोरी के मामले का खुलासा किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 2,000 रुपये नकद रकम बरामद हुई है, जो हाल ही में वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात से जुड़ी है।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगढ़ गांव के पास संजय वन इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी अशरफ अली, उम्र 21 वर्ष, महरौली का रहने वाला है और नशे का आदी बताया जा रहा है। उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की बात सामने आई है।
फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।