नई दिल्ली। अमावस्या फाउंडेशन, द्वारा उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस के सहयोग से एक सप्ताह का योग प्राण विद्या हीलिंग कैंप आयोजित किया गया, जिसका संचालन AURA GURU BM YOGI (Master of Energy Healing) ने किया। इस विशेष कैंप में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और कई प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय लाभ का अनुभव किया।
कैंप के दौरान कई पुलिसकर्मियों ने बताया किपाँच वर्ष पुराना दर्द ठीक हो गया, मानसिक तनाव में कमी आई,सोच और कार्यशैली में सकारात्मक परिवर्तन आया

ऊर्जा हीलिंग के इन प्रभावी परिणामों को देखते हुए DCP संदीप लांबा ने Aura Guru BM Yogi को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह सम्मान अमावस्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस अनोखी पहल की सफलता को दर्शाता है।
फाउंडेशन का कहना है कि उनका उद्देश्य पुलिस बल और समाज में स्वास्थ्य, सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देना है। जल्द ही ऐसे और कैंप लगाने की तैयारी है।





