मुंबई (अनिल बेदाग): मुंबई बेस्ड आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपने पहले इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड ₹195/- से ₹206/- तय किया है। इसकी फेस वैल्यू ₹10/- प्रति इक्विटी शेयर है। कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (“आईपीओ” या “ऑफर”) सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 21 अगस्त, 2024 को खुलेगा और शुक्रवार, 23 अगस्त, 2024 को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 72 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। उसके बाद 72 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है।
आईपीओ में 120 करोड़ रुपए तक का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा 4,600,000 इक्विटी शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज को वर्ष 1997 में इनकॉरपोरेट किया गया था। पिछले कुछ वर्षों में इसने अपने बिजनेस वर्टिकल्स में स्पेशलाइज्ड डिसिप्लिन के लिए प्रोडक्ट और सॉल्यूशन्स को विकसित करने के लिए डीप एक्सपर्टाइज बिल्ट की है, जैसे कि आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोडक्ट और सॉल्यूशन; आईटी इनेबल्ड सर्विसेज (IteS); और क्लाउड और डेटा मैनेजमेंट सर्विसेज।
कंपनी के बिजनेस ऑपरेशन्स में टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड सॉल्यूशन शामिल हैं, जिसके लिए उसे डेल इंटरनेशनल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (डेल) और फोर्टिनेट, इंक. (फोर्टिनेट) और न्यूटैनिक्स नीदरलैंड्स बी.वी. (न्यूटैनिक्स) सहित कई टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ कोलेबोरेट करना होगा।