दिल्ली पुलिस अकादमी के सौजन्य से नेपाल पुलिस का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में नेपाल पुलिस के 17 छात्र अधिकारी और 8 प्रशिक्षक अधिकारी शामिल थे, जो अपने विदेशी अध्ययन दौरे के तहत भारत आए हैं।
दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री सतीश गोलछा ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में प्रतिनिधिमंडल से संवाद किया और उन्हें महानगर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अनुभवों के साथ-साथ आधुनिक पुलिसिंग की रणनीतियों और प्रभावी कार्यप्रणालियों की जानकारी दी। उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनाए गए उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की, जिससे नेपाल पुलिस अधिकारियों को व्यावहारिक दृष्टिकोण से सीखने का अवसर मिला।
प्रशिक्षण प्रभाग का दायित्व संभाल रहे विशेष पुलिस आयुक्त श्री अतुल कटियार ने दिल्ली पुलिस में प्रशिक्षण प्रणाली, नई भर्तियों के लिए उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं और प्रशिक्षण तकनीकों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस अकादमी के संयुक्त निदेशक श्री आसिफ मोहम्मद अली और उप निदेशक श्री मोहम्मद अली भी उपस्थित रहे।
दौरे के दौरान नेपाल पुलिस प्रतिनिधिमंडल को पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर, फिटनेस लाउंज, नॉलेज सेंटर (पुस्तकालय), पीएफडब्ल्यूएस स्टोर सहित विभिन्न कार्यालयों का मार्गदर्शित भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले दिनों में प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों और ट्रैफिक सर्किल्स का भी दौरा करेगा।
उल्लेखनीय है कि यह प्रतिनिधिमंडल नेपाल की ‘पुलिस लीडरशिप एंड स्टाफ कोर्स’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रभावी पुलिस नेतृत्व का विकास करना, अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करना और वैश्विक स्तर की श्रेष्ठ पुलिसिंग पद्धतियों को समझना है। भारत यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीबीआई, बीपीआरएंडडी, सीडीटीआई और एनएसजी जैसी प्रमुख भारतीय पुलिसिंग संस्थाओं से भी संवाद करेगा।




