दिल्ली सरकार के शिक्षा एवं खेल निदेशालय ने प्रदूषण स्थिति को देखते हुए सभी विद्यालयों और खेल संस्थानों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। आयोग फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के आदेश के बाद नवंबर और दिसंबर में होने वाली फिजिकल स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएँ फिलहाल स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं।
CAQM ने साफ कहा है कि NCR में प्रदूषण स्तर लगातार गंभीर हो रहा है, ऐसे में खुले में होने वाले खेल आयोजनों से बच्चों और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। इसी आधार पर दिल्ली के सभी सरकारी, निजी, aided-unaided स्कूलों, NDMC, MCD, दिल्ली कैंट बोर्ड, विश्वविद्यालयों और सभी मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स एसोसिएशनों को आदेश दिया गया है कि वे अगले आदेश तक इन निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
यह फैसला उच्च अधिकारियों की मंजूरी के बाद जारी किया गया है और सभी संबंधित विभागों को इसकी जानकारी भेज दी गई है।









