दिल्ली के लाहौरी गेट थाना पुलिस ने एक खतरनाक स्नैचर और लुटेरे को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लूट की घटना को सुलझा लिया है। आरोपी, 25 वर्षीय समीर, पहले से 10 आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है और उसे नशे की लत ने फिर अपराध की राह पर धकेल दिया। इस मामले में पुलिस ने समीर से उसकी स्कूटी और अन्य सामान भी बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, 15 अक्टूबर 2024 को एक PCR कॉल के जरिए मोबाइल लूट की सूचना मिली थी। घटना के बाद जांच टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर समीर को 17 अक्टूबर को पकड़ लिया। समीर ने अपने साथी अदनान के साथ मिलकर यह लूट की थी। स्कूटी की नंबर प्लेट को हटाकर अपराध को अंजाम दिया गया ताकि पुलिस को धोखा दिया जा सके।
समीर को पहले ही एक साल के लिए दिल्ली से निष्कासित कर दिया गया था, इसलिए उसे दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब समीर के फरार साथी अदनान की तलाश कर रही है।