
नई दिल्ली, 10 अप्रैल 2025 – संत निरंकारी मिशन द्वारा इस वर्ष भी 24 अप्रैल को ‘मानव एकता दिवस’ श्रद्धा, सेवा और समर्पण की भावना के साथ मनाया जाएगा। निरंकारी चौक, बुराड़ी स्थित ग्राउंड नंबर 8 के साथ-साथ देशभर की शाखाओं में श्रद्धालु बाबा गुरबचन सिंह जी व चाचा प्रताप सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे और उनके जीवन से प्रेरणा लेंगे।
संत निरंकारी मंडल के सचिव श्री जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि इस अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में देशभर में 500 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा, जिसमें 50,000 से अधिक रक्तदाता भाग लेंगे। बुराड़ी में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित शिविर में इंडियन रेड क्रॉस और विभिन्न अस्पतालों की टीमें मौजूद रहेंगी।
बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा 1986 में शुरू किया गया यह सेवा अभियान अब तक 14 लाख से अधिक यूनिट रक्तदान के साथ मानवता की सेवा में लगा है। ‘मानव एकता दिवस’ का यह आयोजन सतगुरु द्वारा दिए गए प्रेम, समर्पण और सेवा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बना है।