श्री सनातन धर्म लीला समिति, करोलबाग द्वारा आगामी 22 सितंबर 2025 से रामवाटिका ग्राउंड में आयोजित होने वाले ‘श्री रामलीला दर्शन 2025’ कार्यक्रम की तैयारियों का श्रीगणेश हो गया है। इसी क्रम में आयोजन समिति की प्रथम बैठक आज लक्ष्मीनारायण मंदिर, जोशी रोड पर आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कपूर ने की, जबकि संस्थापक सदस्य आचार्य रामगोपाल शुक्ल की विशेष उपस्थिति रही। बैठक का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ, जिसके बाद मंत्री श्री प्रवीण कपूर ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई।
प्रवीण कपूर ने जानकारी दी कि इस वर्ष की रामलीला के लिए रामवाटिका ग्राउंड की बुकिंग पूरी हो चुकी है तथा बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। महामंत्री श्री विष्णु गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष श्री सलेकचंद की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि 31 अगस्त 2025 को भूमि पूजन समारोह भव्य रूप से संपन्न किया जाएगा।
बैठक में मंच का ले-आउट भी प्रस्तुत कर अनुमोदित किया गया और सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंप दी गईं ताकि आयोजन में कोई कमी न रह जाए।
बैठक के समापन पर आचार्य रामगोपाल शुक्ल ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से गत वर्षों की भांति समर्पित भाव से रामलीला मंचन में सहयोग करने की अपील की।
बैठक का समापन शांति पाठ के साथ किया गया।







