स्वच्छ रसोई, स्वस्थ दिल्ली की ओर बड़ा कदम: सीएम रेखा गुप्ता ने 5100 महिलाओं को दिए उज्ज्वला कनेक्शन


दिल्ली में स्वच्छ रसोई और स्वस्थ जीवन के संकल्प को मजबूती देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5100 पात्र महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर महिलाओं को सिलेंडर सहित पूरा उज्ज्वला सेट प्रदान किया गया, जिससे उनकी रसोई धुएं से मुक्त हो सके और जीवन अधिक सुरक्षित व सम्मानजनक बने। कार्यक्रम में सांसद बांसुरी स्वराज और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केवल गैस कनेक्शन देने की योजना नहीं है, बल्कि यह हर मां-बहन के जीवन में सम्मान, स्वास्थ्य और स्वच्छता का उजाला फैलाने का एक सशक्त अभियान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्ष 2014 में शुरू की गई इस योजना से अब तक देशभर में 10 करोड़ से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। दिल्ली में भी लगभग 2.6 लाख परिवार उज्ज्वला योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं और आज 5100 महिलाओं को इस योजना से जोड़कर सरकार ने उनके जीवन को अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम उठाया है।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उज्ज्वला कनेक्शन महिलाओं के चेहरे पर आत्मसम्मान और सुकून की मुस्कान लेकर आता है। धुएं से भरे पारंपरिक चूल्हों से मुक्ति मिलने से न केवल महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि उनके समय और श्रम की भी बचत होती है। दिल्ली सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर पात्र बहन तक उज्ज्वला योजना का लाभ पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उज्ज्वला कनेक्शनों के वितरण से दिल्ली सरकार के प्रदूषण नियंत्रण मिशन को दोहरा लाभ मिल रहा है। एक ओर घरेलू धुएं से होने वाली बीमारियों में कमी आएगी, वहीं स्वच्छ ईंधन के उपयोग से घरों के भीतर और आसपास के प्रदूषण में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज होगी। यह पहल दिल्ली को प्रदूषण-मुक्त बनाने के लक्ष्य को और अधिक मजबूती प्रदान कर रही है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने देश की करोड़ों महिलाओं के जीवन में ऐतिहासिक बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल एलपीजी कनेक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल से घरेलू प्रदूषण में कमी आएगी, जो ‘पोल्यूशन-फ्री दिल्ली’ के लक्ष्य की दिशा में एक ठोस और प्रभावी कदम है।

सरकार की यह पहल नारी सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण बनकर उभरी है, जो गरीब और जरूरतमंद परिवारों को स्वच्छ, सुरक्षित और बेहतर जीवन की ओर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है।

  • Leema

    Related Posts

    डीसीपी भीष्म सिंह बने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई पिपिंग सेरेमनी

    नई दिल्ली।नॉर्थ वेस्ट जिले के डीसीपी भीष्म सिंह को पदोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Addl. CP) बनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में नवपदोन्नत अधिकारियों के सम्मान में…

    प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रजनंदिनी सिंह का SGFI नेशनल्स के लिए चयन

    प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा और बास्केटबॉल खिलाड़ी रजनंदिनी सिंह का चयन SGFI (School Games Federation of India) नेशनल्स के लिए दिल्ली टीम में हुआ है। यह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    डीसीपी भीष्म सिंह बने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई पिपिंग सेरेमनी

    • By Leema
    • January 2, 2026
    डीसीपी भीष्म सिंह बने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई पिपिंग सेरेमनी

    प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रजनंदिनी सिंह का SGFI नेशनल्स के लिए चयन

    • By Leema
    • January 2, 2026
    प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रजनंदिनी सिंह का SGFI नेशनल्स के लिए चयन

    रात की गश्त में पटपड़गंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, चाकू के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की होंडा एक्टिवा बरामद

    • By Leema
    • January 2, 2026
    रात की गश्त में पटपड़गंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, चाकू के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की होंडा एक्टिवा बरामद

    बीएसए अस्पताल से अगवा चार दिन का नवजात सुरक्षित बरामद, रोहिणी पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

    • By Leema
    • January 2, 2026
    बीएसए अस्पताल से अगवा चार दिन का नवजात सुरक्षित बरामद, रोहिणी पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

    दिल्ली पुलिस अकादमी में नेपाल पुलिस प्रतिनिधिमंडल का दौरा, प्रशिक्षण और आधुनिक पुलिसिंग पर हुई विस्तृत चर्चा

    • By Leema
    • January 2, 2026
    दिल्ली पुलिस अकादमी में नेपाल पुलिस प्रतिनिधिमंडल का दौरा, प्रशिक्षण और आधुनिक पुलिसिंग पर हुई विस्तृत चर्चा

    न्यू ईयर की रात दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सख्त, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 868 चालान

    • By Leema
    • January 1, 2026
    न्यू ईयर की रात दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सख्त, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 868 चालान