50 से अधिक महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगने वाले अंतरराज्यीय ठग को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अंतरराज्यीय ठग मुकीम अय्यूब खान (उम्र 38 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जो कि शास्त्री पार्क, दिल्ली का निवासी और गुजरात के वडोदरा का स्थायी निवासी है। आरोपी मुकीम ने शादियों की वेबसाइट्स के ज़रिये 50 से अधिक महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगी की है। वह खुद को वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताकर महिलाओं को फंसाता था और अलग-अलग राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी।

क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल (AEKC) को गुप्त सूचना मिली थी कि मुकीम खान शादी के नाम पर महिलाओं से ठगी कर रहा है। इसके बाद इंस्पेक्टर प्रियंका और सब-इंस्पेक्टर अंकुर यादव के नेतृत्व में एएसआई मोहम्मद तालिम, एएसआई रोहित और अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई, जिसने आरोपी को गिरफ्तार करने का अभियान शुरू किया।

टीम ने आरोपी के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की, लेकिन आरोपी बार-बार ठिकाने बदलकर बचता रहा। आखिरकार, टीम को जानकारी मिली कि मुकीम खान वडोदरा से दिल्ली आ रहा है। पुलिस ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया

पूछताछ में मुकीम ने स्वीकार किया कि उसने कई हाई-प्रोफाइल महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगा। वह अलग-अलग शादियों की वेबसाइट्स जैसे जीवंशादी और शादी.कॉम पर फर्जी आईडी बनाता था। खासकर वह अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था। शादी की बात आगे बढ़ाने के बाद वह इन महिलाओं से होटल या शादी हॉल बुक करने के नाम पर पैसे ऐंठ लेता था।

मुकीम ने खुलासा किया कि उसने शादी के नाम पर कई महिलाओं से कीमती चीजें जैसे मोबाइल, ज्वेलरी, और वाहन भी ठगे। वह महिलाओं से यह बहाना बनाकर महंगे फोन और वाहन खरीदवाता था कि उसके पास पैसे की कमी है या एटीएम काम नहीं कर रहा है।

मुकीम ने 2020 में शादियों की वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर सबसे पहले एक तलाकशुदा महिला से वडोदरा में मुलाकात की और शादी का वादा किया। उसने उससे 30,000 रुपये यह कहकर ले लिए कि उसका पर्स खो गया है। इसके बाद उसने दूसरी महिला से दिल्ली के प्रीत विहार में शादी की, जो एक विधवा थी। इसी तरह, उसने देशभर में कई महिलाओं को ठगा और उनसे महंगे सामान लेकर फरार हो गया। एक घटना में उसने एक स्कूटी भी गिफ्ट के तौर पर बुक करवाई और बाद में फरार हो गया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया, जो मुकीम ने अपने शिकार से ठगे थे।

इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और अन्य संबंधित पुलिस स्टेशनों को भी इसकी सूचना दी गई है।

  • Leema

    Related Posts

    महिला सशक्तिकरण के बिना सशक्त भारत की कल्पना अधूरी – विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

    नई दिल्ली, 10 मार्च 2025 – दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य…

    दिल्ली में शातिर झपटमार और वाहन चोर मोहित गिरफ्तार, तीन चोरी के वाहन बरामद

    नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम जिले की अशोक विहार थाना पुलिस ने एक कुख्यात झपटमार और ऑटो लिफ्टर मोहित को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले ही 10 मामलों में शामिल रह चुका…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    महिला सशक्तिकरण के बिना सशक्त भारत की कल्पना अधूरी – विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

    • By Leema
    • March 10, 2025
    महिला सशक्तिकरण के बिना सशक्त भारत की कल्पना अधूरी – विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

    दिल्ली में शातिर झपटमार और वाहन चोर मोहित गिरफ्तार, तीन चोरी के वाहन बरामद

    • By Leema
    • March 10, 2025
    दिल्ली में शातिर झपटमार और वाहन चोर मोहित गिरफ्तार, तीन चोरी के वाहन बरामद

    दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

    • By Leema
    • March 10, 2025
    दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

    निष्कासित बदमाश संजीव सैनी गिरफ्तार

    • By Leema
    • March 10, 2025
    निष्कासित बदमाश संजीव सैनी गिरफ्तार

    भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता चैंपियंस ट्रॉफी 2025

    भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता चैंपियंस ट्रॉफी 2025

    सुप्रसिद्ध समाजसेवी के एल बग्गा एवं सुप्रसिद्ध हिंदी सेवी अमर नाथ शास्त्री रनिंग ट्रॉफी जीत कर एन एल यू भोपाल एवं दीपसरु से दिव्या सैमुअल एवं पारुल शर्मा ने रचा इतिहास

    सुप्रसिद्ध समाजसेवी के एल बग्गा एवं सुप्रसिद्ध हिंदी सेवी अमर नाथ शास्त्री रनिंग ट्रॉफी जीत कर एन एल यू भोपाल एवं दीपसरु से दिव्या सैमुअल एवं पारुल शर्मा ने रचा इतिहास