दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अंतरराज्यीय ठग मुकीम अय्यूब खान (उम्र 38 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जो कि शास्त्री पार्क, दिल्ली का निवासी और गुजरात के वडोदरा का स्थायी निवासी है। आरोपी मुकीम ने शादियों की वेबसाइट्स के ज़रिये 50 से अधिक महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगी की है। वह खुद को वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताकर महिलाओं को फंसाता था और अलग-अलग राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी।
क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल (AEKC) को गुप्त सूचना मिली थी कि मुकीम खान शादी के नाम पर महिलाओं से ठगी कर रहा है। इसके बाद इंस्पेक्टर प्रियंका और सब-इंस्पेक्टर अंकुर यादव के नेतृत्व में एएसआई मोहम्मद तालिम, एएसआई रोहित और अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई, जिसने आरोपी को गिरफ्तार करने का अभियान शुरू किया।
टीम ने आरोपी के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की, लेकिन आरोपी बार-बार ठिकाने बदलकर बचता रहा। आखिरकार, टीम को जानकारी मिली कि मुकीम खान वडोदरा से दिल्ली आ रहा है। पुलिस ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया
पूछताछ में मुकीम ने स्वीकार किया कि उसने कई हाई-प्रोफाइल महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगा। वह अलग-अलग शादियों की वेबसाइट्स जैसे जीवंशादी और शादी.कॉम पर फर्जी आईडी बनाता था। खासकर वह अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था। शादी की बात आगे बढ़ाने के बाद वह इन महिलाओं से होटल या शादी हॉल बुक करने के नाम पर पैसे ऐंठ लेता था।
मुकीम ने खुलासा किया कि उसने शादी के नाम पर कई महिलाओं से कीमती चीजें जैसे मोबाइल, ज्वेलरी, और वाहन भी ठगे। वह महिलाओं से यह बहाना बनाकर महंगे फोन और वाहन खरीदवाता था कि उसके पास पैसे की कमी है या एटीएम काम नहीं कर रहा है।
मुकीम ने 2020 में शादियों की वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर सबसे पहले एक तलाकशुदा महिला से वडोदरा में मुलाकात की और शादी का वादा किया। उसने उससे 30,000 रुपये यह कहकर ले लिए कि उसका पर्स खो गया है। इसके बाद उसने दूसरी महिला से दिल्ली के प्रीत विहार में शादी की, जो एक विधवा थी। इसी तरह, उसने देशभर में कई महिलाओं को ठगा और उनसे महंगे सामान लेकर फरार हो गया। एक घटना में उसने एक स्कूटी भी गिफ्ट के तौर पर बुक करवाई और बाद में फरार हो गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया, जो मुकीम ने अपने शिकार से ठगे थे।
इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और अन्य संबंधित पुलिस स्टेशनों को भी इसकी सूचना दी गई है।