
दक्षिण-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए कुख्यात अपराधी अभिषेक उर्फ काकू को गिरफ्तार किया है। 23 वर्षीय काकू पहले से ही आर्म्स एक्ट, चोरी और सेंधमारी जैसे 9 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और उसे 15 मार्च 2024 को अतिरिक्त डीसीपी-I ने दो साल के लिए निष्कासित किया था। इसके बावजूद वह नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पालम गांव में मौजूद था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निष्कासित अपराधी काकू इलाके में घूम रहा है। सूचना मिलते ही विशेष टीम सक्रिय हुई और उसे पालम गांव से धर-दबोचा। पूछताछ में पता चला कि कोर्ट के आदेश के बावजूद वह दक्षिण-पश्चिम जिले में मौजूद था। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 53/116 डीपी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की और उसे कोर्ट में पेश किया। इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।