
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को “यूट्यूब कर्मचारी राहुल शर्मा” बताकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। आरोपी साहिद, जो राजस्थान के भरतपुर जिले का निवासी है, वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए लोगों के निजी वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें धमकाता था। इतना ही नहीं, वह कभी-कभी खुद को “दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार” भी बताकर ठगी करता था।
पुलिस के मुताबिक, साहिद ने इस “स्ट्रिंग ऑपरेशन” के तहत सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये वसूले। 2022 में उसने एक व्यक्ति को इसी तरह ब्लैकमेल कर 25 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, लेकिन साहिद लंबे समय से फरार था।
साइबर सेल की एक विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और जमीनी स्तर पर सुराग जुटाकर साहिद की लोकेशन ट्रैक की और हरियाणा के यमुनानगर से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह 2022 में एक साइबर गैंग से जुड़ा था, जिसका सरगना माजिद नाम का व्यक्ति था। इस गिरोह का नेटवर्क पूरे देश में फैला था और यह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जाल में फंसाता था।
पुलिस ने साहिद को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके और ठगी की गई रकम बरामद की जा सके। साइबर सेल ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ऐसे किसी भी ब्लैकमेलिंग कॉल या मैसेज की तुरंत शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया है।