नई दिल्ली। कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों के हमले की कड़ी निंदा करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने इसे कनाडा सरकार की लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास ने सुरक्षा का आग्रह पहले ही कर दिया था, पर इसे नजरअंदाज किया गया।
श्री आलोक कुमार ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के हालिया बयान को खोखला बताते हुए कहा कि मंदिरों पर हमले का ये सिलसिला पहले भी देखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रुडो की कुर्सी खालिस्तानी समर्थकों पर निर्भर है, जिसके चलते भारत-कनाडा रिश्तों में तनाव बढ़ा है।
आलोक कुमार ने कहा कि कनाडा के हिंदुओं को भी आत्मरक्षा का अधिकार है, और वे आवश्यकता पड़ने पर इसका प्रयोग करेंगे।