मुंबई: एनसीपी (अजीत पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग की, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बाबा सिद्दीकी मुंबई के प्रमुख मुस्लिम नेताओं में से एक थे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
मुंबई पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से दो उनके पेट में लगीं। यह हमला बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर हुआ। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को मौके से हिरासत में लिया है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए हैं। मुंबई पुलिस ने शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे।
बाबा सिद्दीकी मुंबई के अल्पसंख्यक समुदाय के प्रमुख नेताओं में शामिल थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस से इस्तीफा दिया था और बाद में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे। उनके बेटे जीशान सिद्दीकी भी राजनीति में सक्रिय हैं और वर्तमान में विधायक हैं। बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम सीट से तीन बार विधायक रह चुके थे और महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके थे।
इसके अलावा, उन्होंने महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष पद का भी दायित्व निभाया था। हालांकि, 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा नेता आशीष शेलार से हार का सामना करना पड़ा था।