नई दिल्ली, 22 जनवरी 2026।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुनक नहर के कायाकल्प और भव्य छठ घाटों के निर्माण की आधारशिला रखकर राजधानी को एक बड़ी सौगात दी है। वर्षों से गंदगी और बदहाली की पहचान बन चुकी मुनक नहर अब आस्था, स्वच्छता और आधुनिक विकास का प्रतीक बनने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगली छठ पूजा तक यहां का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा और श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित, सुंदर और स्वच्छ वातावरण में सूर्य देव को अर्घ्य देने का अवसर मिलेगा।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मुनक नहर केवल एक जलधारा नहीं, बल्कि दिल्ली की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान बनेगी। यह इलाका पूर्वांचल समाज के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र होगा और साथ ही आम लोगों के लिए एक आधुनिक सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। शालीमार बाग, पीतमपुरा, केशवपुरम, पंजाबी बाग और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, जहां रोजाना हजारों लोग सैर और अन्य गतिविधियों के लिए आ सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि मुनक नहर के ऊपर करीब 5,000 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा, जो इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से यूईआर-2 तक जाएगी। इससे बाहरी दिल्ली और रोहिणी की ओर जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी और यातायात पहले से कहीं अधिक सुगम होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सिर्फ सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि पूरे इलाके के ट्रैफिक और बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव लाएगी।
सीएम ने भरोसा दिलाया कि नहर की सफाई, घाटों का निर्माण, हरियाली, सड़कें, पुल और आधुनिक सुविधाएं मिलकर इस क्षेत्र को दिल्ली की नई पहचान बनाएंगी। उन्होंने कहा कि जो मुनक नहर कभी उपेक्षा और अव्यवस्था की मिसाल थी, वही अब आस्था, संस्कृति और विकास का केंद्र बनकर राजधानी को एक नई दिशा देगी।







