नई दिल्ली। मंगलवार को वेलकम इलाके में उत्तर-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन प्रहार’ चलाया। इस अभियान के तहत 4 बदमाशों (बीसी) और एक गोलीकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी उत्तर-पूर्वी दिल्ली, राकेश पावरिया ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन, राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में वेलकम इलाके के राजा मार्केट से जनता मजदूर कॉलोनी तक संयुक्त अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान रशीद उर्फ भिंडी (28), युसूफ गलकट्टा (32), दानिश (25), नदीम (29) और अनीस (60) को गिरफ्तार किया गया। इनमें अनीस को गोलीकांड का आरोपी बताया जा रहा है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। रशीद, युसूफ, दानिश और नदीम बदमाश हैं, जिन पर पहले से भी कई अपराध दर्ज हैं।
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से तीन अवैध हथियार, तीन जिन्दा कारतूस और 15 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस की यह कार्रवाई अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती दिखाने का संकेत है।