इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए पहुंचे सुभारती यूनिवर्सिटी की चांसलर स्तुति कक्कर , लिंगयास यूनिवर्सिटी के सम कुलपति डॉ० आर० चिन्नईयन , आई० पी० यूनिवर्सिटी के निदेशक ए० के० सैनी , जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज प्रिंसिपल स्वाति पॉल ,डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल झारखण्ड से डॉ० नीलम सिंह , मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल चेयरपर्सन बी० एन० निगम, केआईआईटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल अंशु अग्रवाल , श्रीमती विद्यावती कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी झांसी से निदेशक डॉ० वैभव श्रीवास्तव सहित देश के कोने कोने से संस्थांन- प्रमुख। कार्यक्रम का आयोजन भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा हुआ एवं प्रमुख मीडिया पार्टनरशिप रही मदरलैंड वॉइस दैनिक और इंडिया फर्स्ट रिपोर्ट चैनल की।
भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस समारोह का भव्य समारोह आडिटोरियम , एन डी एम कन्वेंशन सेंटर संसद मार्ग, नई दिल्ली दिल्ली पुलिस बैंड की धुन के साथ आरम्भ हुआ। इस अवसर पर देश की देश के श्रेष्ठ उभरते हुए 15 शैक्षणिक संस्थान हुए राष्ट्रीय पुरस्कार से शिक्षा एवं जन जागरूकता क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जिसमें प्रमुख है गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली, दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी , लिंगयास यूनिवर्सिटी हरियाणा , बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी हरियाणा , श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी हरियाणा, के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय हरियाणा , एस.वी. सुभारती यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश , जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली , लिंगैयास ललिता देवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड साइंसेज दिल्ली,श्रीमती विद्यावती कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी झांसी ,नागेश्वर पब्लिक स्कूल रांची झारखंड , मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल द्वारका दिल्ली, केआईआईटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरियाणा, शारदा यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश
कार्यक्रम में देश के अन्य चार अग्रणी संगठन दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच, कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन , ग्लेज़ ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड , जाग्रति वाहिनी इंडिया फाउंडेशन को कानूनी जागरूकता कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजन मंडल के प्रमुख एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष विजय गौड़ के आयोजन एवं शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण भाव के प्रति निष्ठा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने उनके अनुकरणीय प्रयास को प्रेरणा का स्त्रोत बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस एक ऐसा अवसर है जब राष्ट्र शिक्षा के पेशे का सम्मान करता है और छात्रों के भविष्य को बनाने में शिक्षकों की सेवाओं और प्रयासों की सराहना करता है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक एक मेंटर और एक मार्गदर्शक भी है जो अपने छात्र को सही रास्ता दिखाता है।
इस अवसर पर आयोजन मंडल के प्रमुख एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष विजय गौड़ के शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण भाव के प्रति निष्ठा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने उनके अनुकरणीय प्रयास को प्रेरणा का स्त्रोत बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस एक ऐसा अवसर है जब राष्ट्र शिक्षा के पेशे का सम्मान करता है और छात्रों के भविष्य को बनाने में शिक्षकों की सेवाओं और प्रयासों की सराहना करता है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक एक मेंटर और एक मार्गदर्शक भी है जो अपने छात्र को सही रास्ता दिखाता है
भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष विजय गौड़ ने कहा कि हमारे शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में केवल प्रेरणा नहीं देते, बल्कि हमारे देश के नए भविष्य को भी आकार देते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान देश का सम्मान है। हमारी संस्कृति में गुरु का दर्जा ईश्वर से भी बड़ा है , उनका उल्लेखनीय योगदान ही है जो देश में उन्नति का मार्ग प्रशस्त है। उन्होंने सम्मानित हुए संस्थानों के प्रमुखों को बधाई देते हुए उनके कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की।
इन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों को संयुक्त रूप से प्रदान किये न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, भागीदारी जन सहयोग समिति के चेयरपर्सन विजय गौड़ , जिला न्यायाधीश कंस्यूमर कोर्ट साउथ जिला राजिंदर धर एवं चांसलर सुभारती यूनिवर्सिटी स्तुति कक्कर ने ।
कार्यक्रम के कुशल संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर वरुण जोशी , भागीदारी जन सहयोग समिति के वाईस चेयरपर्सन भारत भूषण , मंच संचालिका कमलेश शर्मा , इंडिया फर्स्ट रिपोर्ट्स चैनल एडिटर इन चीफ वकार अहमद , असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0तबस्सुम , अध्यापिका गौरिका मेहता, इंजीनियर अविनाश जॉली , करंट सेनेरिओ गुजरात के चैनल राष्ट्रीय प्रमुख अनुज पटेल, समिति की महिला प्रतिनिधि अर्चना अरोड़ा , वरिष्ठ पत्रकार महेश ढौंडियाल।







