नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में आज शाम करीब 6:30 बजे चाकूबाजी की एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें 16 वर्षीय इरफान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तिगरी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान इरफान, उम्र 16 वर्ष, निवासी संगम विहार के रूप में हुई है, जिसे पीठ पर चाकू से गंभीर घावों के साथ मृत पाया गया। वहीं, एक और युवक अल्फेज़, उम्र 16 वर्ष, निवासी संगम विहार, भी मौके पर घायल अवस्था में मिला। उसे चाकू से लगे घाव के चलते तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।