गैंगस्टरों का हमला: स्पेशल जज ने चौकी में शरण लेकर बचाई जान

नोएडा
कुख्यात गैंगस्टर रवि काना के बड़े भाई हरेंद्र प्रधान की हत्या में आजीवन कारावास की सजा सुनाने वाले गौतम बुद्ध नगर के अपर जिला न्यायाधीश डॉक्टर अनिल कुमार पर हमले की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि सुंदर भाटी गैंग से जुड़े पांच बदमाशों ने उनकी कार का पीछा किया और उन्हें धमकाने का प्रयास किया। यह घटना अलीगढ़ जनपद के खैर थाना क्षेत्र में हुई, जब न्यायाधीश अनिल कुमार नोएडा जा रहे थे।

14 दिन पहले हुई इस घटना के दौरान न्यायाधीश ने खुद को घिरा हुआ महसूस किया और जान बचाने के लिए सोफा पुलिस चौकी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने 9 नवंबर को खैर थाने में मामला दर्ज कराया। अलीगढ़ पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, डॉक्टर अनिल कुमार फिलहाल फर्रुखाबाद में विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) पद पर कार्यरत हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सुंदर भाटी गैंग के शामिल होने की संभावना जताई गई है, क्योंकि घटना से ठीक 6 दिन पहले ही भाटी को सोनभद्र जेल से रिहाई मिली थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना के दिन सुंदर भाटी की लोकेशन कहां थी। हालाँकि, अलीगढ़ में भाटी गैंग का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

29 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे घटी इस घटना के बाद, न्यायाधीश ने सोफा चौकी प्रभारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी को जानकारी दी थी। खैर थाना प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया को भी फोन पर सूचना दी गई। लेकिन उस वक्त न्यायाधीश ने सिर्फ कार रोकने का प्रयास होने का शक जताया था और कोई तहरीर नहीं दी थी। अब उन्होंने हमले की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

इस मामले में पुलिस सफेद रंग की बोलेरो जीप की तलाश कर रही है, जिसका नंबर अधूरा होने के कारण पहचान में परेशानी हो रही है। राजमार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र नागर और उनके गनर की हत्या मामले में डॉक्टर अनिल कुमार ने 2021 में सुंदर भाटी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद, 23 अक्टूबर को भाटी को सोनभद्र जेल से रिहा किया गया, जिसके कुछ दिन बाद यह घटना सामने आई।

  • Leema

    Related Posts

    ड्रग सेवन उन्मूलन जन जागरूकता के प्रति पुलिस कटिबद्ध : संजय भाटिया आईपीएस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त

    उपराज्यपाल दिल्ली के निर्देशानुसार , सचिव ( युवा मामले ) भारत सरकार की प्रेरणा एवं विशेष आयुक्त पुलिस ( अपराध) दिल्ली पुलिस के कुशल मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी परिसर में सम्पन्न…

    नोएडा:भाजपा ने वीर बाल दिवस पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया

    नोएडा, 21 दिसंबर 2024:आज नोएडा भाजपा द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला संगोष्ठी का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय, सेक्टर 116 में किया गया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ड्रग सेवन उन्मूलन जन जागरूकता के प्रति पुलिस कटिबद्ध : संजय भाटिया आईपीएस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त

    • By Leema
    • December 21, 2024
    ड्रग सेवन उन्मूलन जन जागरूकता के प्रति पुलिस कटिबद्ध : संजय भाटिया आईपीएस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त

    नोएडा:भाजपा ने वीर बाल दिवस पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया

    • By Leema
    • December 21, 2024
    नोएडा:भाजपा ने वीर बाल दिवस पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया

    Indo-Serbian फुटबॉल कार्यक्रम: दिल्ली में युवा खिलाड़ियों को मिला अवसर

    • By Leema
    • December 21, 2024
    Indo-Serbian फुटबॉल कार्यक्रम: दिल्ली में युवा खिलाड़ियों को मिला अवसर

    नोएडा स्टेडियम में उत्तराखंड महाकौथिग 2024 का भव्य शुभारंभ

    • By Leema
    • December 21, 2024
    नोएडा स्टेडियम में उत्तराखंड महाकौथिग 2024 का भव्य शुभारंभ

    पीआरएसआई के 46वें राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आगाज

    • By Leema
    • December 21, 2024
    पीआरएसआई के 46वें राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आगाज

    क्रिसमस उत्सव पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एंड्रयूज गंज में विशेष कार्यक्रम

    • By Leema
    • December 21, 2024
    क्रिसमस उत्सव पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एंड्रयूज गंज में विशेष कार्यक्रम