नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 2025 — उत्तर-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अशोक विहार थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी राहुल उर्फ मटाड़ (25) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज था (FIR नं. 339/2019, थाना अशोक विहार)।
पुलिस के अनुसार, 2 अप्रैल 2025 को आरोपी राहुल अपने साथियों दिनेश उर्फ नंगा, साहिल उर्फ चिकना और कृष्णा झा के साथ एक व्यक्तिगत विवाद को लेकर पीड़ित प्रदीप से झगड़ पड़ा। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने प्रदीप की पिटाई कर दी और दिनेश ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना के दौरान शिकायतकर्ता मिशिका (18) भी घायल हुई थी, जब दिनेश ने उसे पिस्टल के बट से मारा था।
स्पेशल स्टाफ टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी निगरानी और सोशल मीडिया की मदद से आरोपी राहुल की लोकेशन ट्रेस की। महिला कॉन्स्टेबल कोमल ने सोशल मीडिया पर बातचीत कर आरोपी का ठिकाना पता लगाया, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा।
पूछताछ में राहुल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि झगड़ा निजी रंजिश के चलते हुआ था। पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्तता की जांच कर रही है।
राहुल उर्फ मटाड़, पुत्र लाल बहादुर, निवासी एसएस नगर, डब्ल्यूपीआईए, दिल्ली – उम्र 25 वर्ष।
पूर्व अपराध: एक हत्या का मामला दर्ज (थाना अशोक विहार, 2019)।







