
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो शातिर झपटमारों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बस स्टैंड पर एक युवक का मोबाइल फोन झपट लिया था, लेकिन गश्त पर मौजूद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सज्जिद उर्फ आफताब और सोनू उर्फ कबीर के रूप में हुई है, जो पहले भी चोरी और रेप जैसे मामलों में शामिल रह चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे आसान टारगेट की तलाश में घूम रहे थे ताकि जल्दी पैसे कमा सकें। पुलिस ने शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और आरोपियों के पुराने मामलों की भी जांच की जा रही है।