
दिल्ली के आशोक विहार थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक शातिर ऑटो-लिफ्टर और चोर चमन कश्यप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की स्कूटी, महंगा मोबाइल फोन और बटन से चलने वाला चाकू बरामद किया है। आरोपी पहले भी पांच चोरी और सेंधमारी के मामलों में शामिल रहा है और नशे की लत पूरी करने के लिए अपराध करता था।
तीन फरवरी को एसआई रवि शंकर, एएसआई बृह भूषण, हेड कांस्टेबल विपिन और हेड कांस्टेबल स्नेह इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जेलर वाला बाग, फेज-2 के पास उन्होंने एक युवक को स्कूटी पर आते देखा। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान चमन कश्यप (22), निवासी वज़ीरपुर गांव, आशोक विहार के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन और एक बटन से खुलने वाला चाकू बरामद हुआ। जांच में पता चला कि वह स्कूटी भी चोरी की थी, जो मुख़र्जी नगर थाना क्षेत्र से ई-एफआईआर के तहत दर्ज मामले में चोरी हुई थी। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी चमन कश्यप पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुका है, जिनमें चोरी, सेंधमारी और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वह और कितने मामलों में संलिप्त रहा है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।