
दिल्ली पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तरी जिले की टीमों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार शातिर स्नैचर और दो चोरी का माल खरीदने वाले रिसीवर शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार सोने की चेन और दो चोरी की दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई से कुल आठ मामलों को सुलझा लिया है, जिनमें छीनाझपटी और मोटर व्हीकल चोरी के केस शामिल हैं।
इन वारदातों में शामिल आरोपी बेहद शातिर हैं और पहले भी दर्जनों मामलों में लिप्त रहे हैं। जांच में सामने आया कि ये सभी आरोपी नशे की लत के चलते अपराध की दुनिया में उतरे। ये सोने की चेन पहनने वाले लोगों को टारगेट करते थे और चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम देते थे।
सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में जाल बिछाकर सभी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में से कई पहले से हत्या की कोशिश, लूट, आर्म्स एक्ट और चोरी के मामलों में वांछित थे।
दिल्ली पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई से इलाके में दहशत फैला रहे स्नैचर्स पर बड़ा लगाम लगा है। पुलिस की सतर्कता और निगरानी ने इन लगातार हो रही वारदातों पर विराम लगाया है।