
दिल्ली को नशामुक्त बनाने के सरकार के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस ने एयरो सिटी के 11 प्रमुख होटलों के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसरों के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। यह सेशन नशा तस्करी और इससे जुड़े खतरों पर केंद्रित था।
क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के इंस्पेक्टर राकेश दुहान द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में दिल्ली में चल रही ड्रग्स की स्थिति, सामान्यत: प्रयोग होने वाले नशीले पदार्थों, और उनके आपूर्ति स्रोत राज्यों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा, नशे के शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभावों पर भी गहराई से चर्चा की गई।
इस अवसर पर दिल्ली पुलिस द्वारा विकसित ‘मानस पोर्टल (1933)’ का भी प्रदर्शन किया गया, जो नशे से जुड़ी सूचनाओं को गोपनीय रूप से साझा करने का एक प्रभावी माध्यम है। अधिकारियों को इसकी खासियतों से अवगत कराया गया, जिसमें सूचनाकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखने पर विशेष जोर दिया गया।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सुरक्षा सलाहकार श. अभिरूप बनर्जी (से.नि. एसीपी) समेत कई अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस की इस पहल की सराहना की और भरोसा जताया कि इस तरह की साझेदारियां एयरो सिटी को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
दिल्ली पुलिस ने दोहराया कि “नशामुक्त दिल्ली” का सपना साकार करने के लिए सख्त कार्रवाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी लगातार चलाए जाएंगे।