
दिल्ली पुलिस के साउथ जिले के केएम पुर थाना क्षेत्र में एक सात साल का मासूम अपने घर से लापता हो गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। बच्चे की तलाश में जुटे परिजनों ने जब उसे ढूंढने की हर कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली, तो पुलिस को सूचना दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO केएम पुर के नेतृत्व में एसआई नितेश कुमार और हेड कांस्टेबल राजेश की टीम बनाई गई। पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ZIPNET पर जानकारी अपलोड की और आसपास के थानों को भी अलर्ट किया। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई और सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चे की तस्वीरें साझा की गईं।
पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई रंग लाई, और लापता बच्चा कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षित मिल गया। पुलिस ने मासूम को उसके परिवार से मिलाया, जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।