उत्तर-पश्चिम जिले की अशोक विहार पुलिस ने ऑपरेशन सजग के तहत गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ई-रिक्शा से 22 कार्टन अवैध शराब (कुल 1100 क्वार्टर) बरामद की है।
2 दिसंबर 2024 को पीपी डब्ल्यूपीआईए, अशोक विहार पुलिस टीम, जिसमें एसआई सचिन, एएसआई प्रवीण और कांस्टेबल भूपेंद्र शामिल थे, गश्त पर थी। केसी गोयल मार्ग के पास गुप्त सूचना पर एक संशोधित ई-रिक्शा को रोका गया, जिसमें अवैध शराब की खेप पाई गई।
आरोपी की पहचान कैलाश (44) के रूप में हुई, जो जहांगीरपुरी, दिल्ली का निवासी है। आरोपी ने बताया कि वह आसान पैसे कमाने के लिए यह अवैध काम करता था
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी अभिषेक धनिया ने कहा कि ऑपरेशन सजग के तहत यह कार्रवाई अपराध पर लगाम लगाने और नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने के लिए की गई है।