
दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित विग टावर में 4 अप्रैल को ALC Studio का भव्य उद्घाटन हुआ। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने रिबन काटकर स्टूडियो का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा प्रवक्ता व विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी शामिल हुए। साथ ही मॉडल टाउन विधायक अशोक गोयल देवड़ा और मोती नगर विधायक हरीश मदन लाल खुराना भी मौजूद रहे। ‘Follow the Light’ थीम पर आधारित इस स्टूडियो की सजावट और लाइटिंग ने सभी को आकर्षित किया। आयोजन को सफल बनाने में संजय अग्रवाल और शिवम अग्रवाल की अहम भूमिका रही।