नई दिल्ली, 11 अक्टूबर 2025: दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक विशेष अभियान के दौरान एक फरार घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मोहम्मद फारुख उर्फ इमरान लंबे समय से न्यायिक कार्यवाही से बचने के लिए फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और लगातार निगरानी के चलते आखिरकार उसे पकड़ लिया गया।
केंद्रीय जिला पुलिस द्वारा फरार घोषित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी मोहम्मद फारुख उर्फ इमरान, जो सीलमपुर, दिल्ली का निवासी है, के.के.डी. कोर्ट (Karkardooma Court) के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस रिकॉर्ड की जांच में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद फारुख उर्फ इमरान को अदालत द्वारा 16 सितंबर 2025 को E-FIR नंबर 000460/2023 (धारा 379/411 IPC, थाना दरीागंज) के मामले में फरार घोषित किया गया था। आरोपी चोरी और अवैध हथियारों के मामलों में कई बार जेल जा चुका है और उस पर पहले भी आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दर्ज मामलों में विवेक विहार, दरीागंज और न्यू उस्मानपुर थानों के कई केस शामिल हैं। इनमें चोरी, सेंधमारी और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी गतिविधियों पर रखी गई तकनीकी और मानवीय निगरानी ने अंततः उसे बेनकाब कर दिया।
इस पूरी कार्रवाई को एसीपी सुलेखा जागरवार (कमला मार्केट) के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर मनोज कुमार और उनकी टीम — एएसआई सुनील कुमार, एचसी मनीष कुमार और एचसी अनुज कुमार — ने अंजाम दिया।
केंद्रीय जिला के डीसीपी निधिन वलसन (IPS) ने बताया कि पुलिस लगातार फरार अपराधियों और घोषित दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से न केवल अपराधियों में भय पैदा होता है बल्कि जनता में यह संदेश भी जाता है कि कानून से बचना अब नामुमकिन है।







