
नई दिल्ली: आर.के. पुरम पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा चालक से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो नाबालिग और एक वयस्क शामिल हैं। आरोपी मोबाइल फोन, नकदी और अपराध में उपयोग हुई चाकू के साथ पकड़े गए हैं।
24 मई की रात, ऑटो चालक अरमान ने बताया कि जब वे कमल सिनेमा के पास पैसेंजर्स का इंतजार कर रहे थे, तब तीन युवकों ने उनका ऑटो किराए पर लिया। डी.डी.ए पार्क के नजदीक पहुंचते ही एक युवक ने पीछे से गला घोंटा, दूसरा चाकू दिखाकर धमकाया और तीसरे ने थप्पड़ मारकर उनसे मोबाइल फोन, ₹1500 नकद और कुछ कागजात छीन लिए। पुलिस ने FIR दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने तकनीकी और कैमरा फुटेज की मदद से दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया और उनके बताए अनुसार तीसरे आरोपी साहिल को मंगोलपुरी से पकड़ लिया। पूछताछ में साहिल ने कबूल किया कि शराब की लत और दोस्तों के साथ फंसी स्थिति ने उन्हें यह अपराध करने को मजबूर किया।
पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल फोन, ₹820 नकद और चाकू भी बरामद किया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।