
नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की NDR टीम ने 29 मई को दिल्ली के मंडावली गांव से दो अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं।
पुलिस को सूचनाएं मिलीं कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के दिल्ली में रह रहे हैं। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंडावली इलाके में एक जाल बिछाया और वहां से 30 वर्षीय ममुन खान और उनकी 24 वर्षीय पत्नी मौ खान को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश के ढाका से आए हैं और छह महीने पहले अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था।
वे बस और ट्रेन से सफर करते हुए बिना सीमा सुरक्षा के खेतों के रास्ते भारत में दाखिल हुए और दिल्ली में मंडावली क्षेत्र में सब्जी विक्रेता का काम करने लगे। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर उन्हें देश से निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने अवैध प्रवास पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी है और ऐसे मामलों पर तेजी से कार्रवाई जारी है।