
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर ऑटो-लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नोएडा के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले हैं, जिनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं हैं।
गाजीपुर पेपर मार्केट के पास पुलिस चेकिंग के दौरान तीन युवकों को एक बाइक पर संदिग्ध हालत में रोका गया। जब उनसे बाइक के दस्तावेज मांगे गए तो वे नहीं दिखा सके। जांच में सामने आया कि बाइक कुछ दिन पहले मयूर विहार फेज-3 से चोरी हुई थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अवि कुमार (22), मोनू (22) और पर्वेश (26) के रूप में हुई है। पूछताछ में इन्होंने पहले की कई चोरी की वारदातों को भी कबूल किया है।
आरोपी स्कूल ड्रॉपआउट हैं और आर्थिक तंगी के चलते चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अब इनसे और भी बरामदगी और वारदातों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।