
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कृष्णा नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी लवली सिंह ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि “यह जीत जनता के विश्वास और मोदी जी के नेतृत्व की बदौलत संभव हुई है।”
लवली सिंह ने कहा कि अब प्रशासन की अनदेखी खत्म होगी, जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी और उन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी को पूरी तरह खत्म किया जाएगा, जिससे कृष्णा नगर में पारदर्शी शासन स्थापित हो सके।
उन्होंने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह लोगों के साथ मिलकर, उनके हित में काम करेंगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगी।