
अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग के नेतृत्व में आपके द्वार – मेरठ में महिला जनसुनवाई का होगा आयोजन ।
राष्ट्रीय महिला आयोग प्रत्येक महिला के सशक्तिकरण एवं उनकेअधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके विषयों को जमीनी स्तर पर संबोधित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए, आयोग अध्यक्ष “राष्ट्रीय महिला आयोग।के नेतृत्व में – आपके द्वार” नामक एक जनसुनवाई का आयोजन कर रहा है। इस जन सुनवाई का उद्देश्य महिलाओंसे संबंधित लंबित मामलों का समाधान करना तथा यथासंभव सभीसमस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना है।
आयोग के प्रवक्ता ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि यह जन सुनवाई 16 मई, 2025 को प्रातः 11:00 बजे से मेरठ के विकासभवन सभागार, विकास भवन, सिविल लाइन्स मे आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती विजयारहाटकर उपस्थित रहेंगी। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित इस जनसुनवाई में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठअधिकारिगण भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे, जिससे महिलाओं से संबंधितमुद्दों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने मेरठ और आसपास के सभी शहरों की महिलाओंसे यह आग्रह किया है कि यदि वे किसी भी प्रकार की समस्या से पीड़ित हैंतो इस जन सुनवाई में भाग लेकर अपनी समस्या आयोग तक पहुचाएँ।आयोग आपकी प्रत्येक समस्या के समाधान को खोजने के लिए प्रयासरतरहेगा। सुनवाई मे भाग लेने से संबन्धित किसी भी जानकारी हेतु श्री मनमोहन (8219854762) से संपर्क किया जा सकता है।
दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट