
उत्तर जिला पुलिस की गुलाबी बाग थाने की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर और लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय रोहित उर्फ नितिन के रूप में हुई है, जो पिछले चार वर्षों से अपराध में लिप्त था। पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी और ₹14,000 नकद भी बरामद किए हैं।
शिकायतकर्ता दीपक पजवानी ने अपनी स्कूटी चोरी की शिकायत 24 मई को ऑनलाइन दर्ज कराई थी। इसके बाद जांच में जुटी पीपी अंधा मुगल की टीम ने करीब 80 CCTV फुटेज खंगाले और आरोपी को ट्रैक करते हुए किशनगंज रेलवे लाइन के पास से धर दबोचा।
पूछताछ में रोहित ने नशे की लत और पैसे की ज़रूरत के चलते वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने यह भी कबूला कि 25/26 मई की रात उसने प्रताप नगर मेट्रो पार्किंग में एक व्यक्ति की जेब से ₹24,000 चोरी किए थे।
उसके सहयोगी 14 वर्षीय किशोर को भी गिरफ्तार किया गया, जो आज़मगढ़ (यूपी) का रहने वाला है और काम की तलाश में दिल्ली आया था। दोनों मिलकर स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है और आरोपियों से अन्य मामलों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।