
नई दिल्ली। द्वारका जिले के बिंदापुर थाना पुलिस ने एक शातिर और आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध पुश बटन चाकू और चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपी की पहचान अंकित उर्फ अरुण के रूप में हुई है, जो पहले भी झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत 25 से अधिक मामलों में शामिल रह चुका है।
22 जून को पुलिस टीम गश्त के दौरान बिंदापुर गांव से डीडीए रोड की ओर जा रही थी, तभी एक बाइक सवार को देखकर वह संदिग्ध व्यवहार करने लगा और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे पीछा कर दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध बटन वाला चाकू मिला। पूछताछ में उसने बताया कि बाइक उसने ही चोरी की थी, जिसे जांच में ई-एफआईआर के तहत पहले ही दर्ज पाया गया।
आरोपी के खिलाफ दो ताजे मामले दर्ज हुए हैं—एक चोरी की बाइक के लिए और दूसरा अवैध हथियार रखने के लिए। पुलिस के अनुसार आरोपी स्मैक का आदी है और अपने नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए गाड़ियां चोरी करता है। बिंदापुर थाने की यह कार्रवाई इलाके में सक्रिय अपराधियों पर बड़ी चोट मानी जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।