
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी और दो मामलों में घोषित भगोड़े जावेद उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जावेद, जो खजूरी खास और ज्योति नगर थाने में दर्ज दो हथियारबंद लूट के मामलों में वांछित था, काफी समय से फरार चल रहा था और कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी था।
क्राइम ब्रांच की ईआर-II टीम ने तकनीकी और मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी को कावाल नगर इलाके से दबोचा। आरोपी पर पहले से ही लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े 20 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जावेद के खिलाफ दर्ज पुराने मामलों की लिस्ट बेहद लंबी है, जिनमें खजूरी खास, ज्योति नगर, वेलकम, शाहदरा, करावल नगर, नंद नगरी, जामा मस्जिद और अन्य थानों के केस शामिल हैं। आरोपी पहले भी एक मामले में दोषी करार दिया जा चुका है और अब दो मामलों में कोर्ट द्वारा घोषित भगोड़ा था।
पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है, जिससे इलाके में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।