
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (साउदर्न रेंज) ने एक कुख्यात अपराधी विकाश कुमार उर्फ नेता को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर हत्या, लूट, झपटमारी और आर्म्स एक्ट जैसे 30 से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है। वह दो मामलों में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया जा चुका था।
विकाश को द्वारका जिले के बिंदापुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। एसआई सतेंद्र सहरावत, एचसी अजय दहिया और महिला कांस्टेबल आरती की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर Hastal Village में घेराबंदी कर उसे दबोचा। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर सतीश मलिक और एसीपी गिरीश कौशिक की निगरानी में की गई।
गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही गैर-जमानती वारंट जारी थे और वह कई मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस ने संबंधित थानों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।