दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर जुनैद उर्फ जुनू को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी 30 अगस्त 2024 को दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में हुई हत्या के प्रयास के मामले में फरार था।
शिकायतकर्ता अनिल और आरोपी गौरव के बीच पैसों का विवाद था। गौरव ने मामले को सुलझाने के लिए जुनैद से संपर्क किया। जुनैद ने हाशिम बाबा गैंग के सदस्यों अनस और फुरकान को बुलाकर शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने की कोशिश की। 30 अगस्त की रात अनस ने देशी पिस्तौल से तीन राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली अनिल के पैर पर लगी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने इंस्पेक्टर सुनील कुंडू और एसीपी यशपाल सिंह के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। जुनैद गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी जगह बदल रहा था और उसने मोबाइल फोन का इस्तेमाल बंद कर दिया था। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर उसे वेलकम मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया
जुनैद, जो करदमपुरी में कसाई की दुकान चलाता था, हाशिम बाबा गैंग के सदस्य फुरकान और अनस के संपर्क में आकर गैंगस्टर बन गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह राजस्थान, गुजरात और हरियाणा के मंदिरों और मजारों में छिपा रहा।
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से उत्तर-पूर्व दिल्ली के अपराधियों के बीच दहशत का माहौल है।