
नई दिल्ली: सेंट्रल जिले की ऑपरेशन यूनिट ने घरों में चोरी करने वाले कुख्यात अपराधी हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत पटेल नगर थाना क्षेत्र में चोरी के पांच से अधिक मामलों में वांछित था और 2018 से फरार चल रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्तचरों की मदद से निगरानी बढ़ाई और 12 फरवरी 2025 को उसे बाबा फरीदपुरी, पटेल नगर से धर दबोचा। अदालत से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदल रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वह ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सका। डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने पुलिस टीम की इस सफलता को सराहनीय बताया।