
दिल्ली पुलिस के उत्तर-पश्चिम जिले की विभिन्न थाना टीमों ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी महिंद्रा पार्क, मॉडल टाउन, आदर्श नगर और स्पेशल स्टाफ की समर्पित टीमों द्वारा की गई।
महिंद्रा पार्क थाना की महिला कांस्टेबल अंजू की सतर्कता से एक वांछित चोर सुनील को पकड़ा गया। मॉडल टाउन थाना की टीम ने दो अपराधियों सोनू राम और करन को गिरफ्तार किया, जो क्रमशः मंगलपुरी और राज पार्क थानों के मामलों में लंबे समय से फरार थे। वहीं, आदर्श नगर थाना की टीम ने पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी राजकुमार उर्फ कालू को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, स्पेशल स्टाफ की टीम ने चेक बाउंस मामले में वांछित पूरुषोत्तम गौतम को भी दबोच लिया।
पुलिस अधिकारियों ने इन सफल गिरफ्तारियों को टीमवर्क और लगातार निगरानी का नतीजा बताया है।